अभय सिंह चौटाला को जान से मार देने की मिली धमकी

चंडीगढ़ /16 जुलाई/ न्यूज हैंड ब्यूरो
इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और उनके बेटे कर्ण चौटाला(KARAN CHAUTALA) को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वालों ने कहा है कि अगर अभय चौटाला उनके काम में दखल देंगे, तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.(Abhay Singh Chautala receives death threat)
कर्ण चौटाला और उनके निजी सचिव रमेश गोदारा के मोबाइल नंबर पर धमकी भरी कॉल आई है पुलिस को दी शिकायत में कर्ण चौटाला ने लिखा: "मुझे रात 11 बजे मोबाइल पर एक कॉल आई. जब मैंने उठाई तो बिना बात किए उसने कॉल काट दी. उसने बाद में मुझे वापस मैसेज किया. जिसमें उसने मेरे पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए कहा कि उसे समझा ले कि हमारे रास्ते में ना आए. नहीं तो उनको भी प्रधान के पास भेज देंगे."
वॉइस मैसेज के जरिए धमकी देने वाले कॉलर ने अभय चौटाला के बारे में कहा कि उन्हें समझा लो, वह रास्ते में ना आएं वरना उन्हें भी प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे। कॉलर ने कर्ण चौटाला का नाम लेकर धमकी भरा मैसेज भेजा है। कर्ण चौटाला ने चंडीगढ़ सेक्टर-3 थाना पुलिस को मामले में शिकायत दी है।
कर्ण चौटाला ने कहा कि 18 जुलाई 2023 को जींद में हरियाणा परिवर्तन यात्रा के दौरान उनके पिता अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में जींद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसको देखते हुए अभय चौटाला को वाई प्लस की सिक्योरिटी मिली है।
कर्ण चौटाला ने शिकायत में कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी, जिसके आरोपी फरार चल रहे हैं। उनका परिवार लगातार सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता रहता है।
मीडिया से बातचीत में कर्ण चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही आगे का कदम उठाएंगे। हरियाणा की स्थिति क्या होती जा रही है, आज मौजूदा विधायक के परिवार को धमकी मिल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
कर्ण चौटाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार रात चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित अपनी कोठी में मौजूद थे। रात 11 बजे यूनाइटेड किंगडम (यूके) के कोड नंबर (0447466061671) से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई, जो बगैर बात किए काट दी गई। इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर उसी नंबर से एक वॉइस मैसेज आया। कॉलर ने कर्ण चौटाला का नाम लेते हुए धमकी दी।