रोहतक कब्जा 50 करोड़ की ज़मीन और गैंगस्टरों का खेल

रोहतक कब्जा
हरियाणा की सबसे बड़ी गैंगवार पर बनी फिल्म STAGE ऐप पर रिलीज
50 करोड़ की ज़मीन पर कब्जे की जंग, गैंगस्टरों की खूनी टक्कर
अब STAGE ऐप पर देखिए हरियाणवी क्राइम-एक्शन फिल्म "रोहतक कब्जा"
मासूम शर्मा का टाइटल ट्रैक “रोहतक कब्जा” सभी को आ रहा पसंद
गुरुग्राम / रोहतक/फतह सिंह उजाला
हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री (Haryanvi film industry)में पहली बार गैंगवार, राजनीतिक गठजोड़ और ज़मीन कब्जा रैकेट जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित थ्रिलर फिल्म "रोहतक कब्जा" को 26 जून को STAGE ऐप पर रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म हरियाणा के रोहतक शहर में चल रही अवैध ज़मीन माफियाओं की दुनिया में झांकती है, जिसमें पैसा, पावर और पुरानी दुश्मनियों का संग्राम देखने को मिलेगा। यह फिल्म अंशुमन प्रॉडक्शन ने बनाई है और इस कहानी लिखी है नीरज शर्मा ने, वहीं हरियाणा के जाने-माने डायरेक्टर जीतू जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों मानेसर में आयोजित एक बड़े इवेंट में रिलीज किया गया था और उसे देखने के बाद हर किसी का कहना था कि यह साउथ जैसी एक्शन फिल्म है और यह हरियाणवी इंडस्ट्री को बदलने वाली फिल्म साबित होगी। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi music industry)से जुड़े अलग-अलग कलाकार पहले से ही इस फिल्म की काफी तारीफ कर चुके हैं। इस फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट ने काम किया है जिसमें हरियाणवी गानों की मशहूर एक्टर्स अंजलि राघव, मशहूर एक्टर विक्की काजला, अशोक वर्मा, सुमन सेन, दीपक कपूर, जोगेंद्र कुंडू, अजित जांगड़ा और रामबीर आर्यन जैसे कलाकारों ने काम किया है। बड़ी स्टार कास्ट वाली यह फिल्म अपनी दमदार कहानी के लिए भी पहले से ही लोगों के लिए चर्चा का विषय है। इस फिल्म की दो साल पहले शूटिंग हुई थी और तभी से महशूर गायक अमित सैनी रोहतकिया भी इस फिल्म से अनौपचारिक रूप से जुड़े रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक मशहूर गायक माशूम शर्मा ने गाया है जो लोगों को बाबत पसंद आ रहा है।
कहानी में है दम – 50 करोड़ की ज़मीन और गैंगस्टरों का खेल
कहानी की शुरुआत होती है रोहतक में रहने वाली प्रोफेसर सरोज से, जिसकी ₹50 करोड़ की मार्केट वैल्यू वाली ज़मीन पर गैंगस्टर जीतू ने कब्जा कर लिया है। लेकिन यह ज़मीन असल में कानूनी रूप से उसकी लापता बहन अंजली के नाम पर है। अंजली को ढूंढ़ने के लिए सरोज कपूर को साथ लाती है — जो कभी जीतू के साथ जोगिंदर गैंग का हिस्सा हुआ करता था।
जैसे-जैसे अंजली को ढूंढने की कोशिश तेज होती है, कहानी में एंट्री होती है करमराज और टिल्लू की, जो अंजली की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन करमराज कोई मामूली व्यक्ति नहीं, बल्कि वो एक क्राइम सिंडिकेट का सरगना है जो रोहतक को अपनी अगली जागीर बनाना चाहता है। जोगिंदर, जो अब रिटायर हो चुका है, कुछ समय तक मामले को शांत रखता है। पर जैसे ही उसकी हत्या हो जाती है, पूरे शहर में गैंगवार की चिंगारी फूट पड़ती है।
अब जीतू और कपूर एक-दूसरे पर शक करने लगते हैं, और करमराज शहर पर कब्जा करने की चालें चलने लगता है। रोहतक अब एक खतरनाक टकराव के मुहाने पर है।
हरियाणवी इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी स्टारकास्ट
"रोहतक कब्जा" में हरियाणा के टॉप कलाकारों को एक साथ लाया गया है। अंजलि राघव, मशहूर एक्टर विक्की काजला, अशोक वर्मा, सुमन सेन, दीपक कपूर, जोगेंद्र कुंडू, अजित जांगड़ा और रामबीर आर्यन जैसे कलाकारों ने फिल्म में दमदार किरदार निभाए हैं। फिल्म का निर्देशन किया है जीतू जी ने, जिन्होंने सामाजिक यथार्थ को थ्रिल और स्टाइलिश एक्शन के साथ पेश किया है। सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग को एक साउथ इंडियन थ्रिलर के स्तर पर लाने की कोशिश की गई है।
गाने और ट्रेलर पहले से ट्रेंडिंग में
फिल्म का गाना “रोहतक कब्जा” और ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इंस्टाग्राम पर हजारों रील्स इस गाने पर बन रही हैं। दर्शकों ने इसे "हरियाणा की अब तक की सबसे सशक्त क्राइम फिल्म" बताया है। माशूम शर्मा ने जो टाइटल ट्रैक गाया है वो एक तरीके से फिल्म की कहानी को दिखाता है।
STAGE ऐप बना रहा हरियाणवी सिनेमा की नई पहचान :
"रोहतक कब्जा" हरियाणा की एक आधुनिक थ्रिलर के रूप में प्रस्तुत करती है। STAGE ऐप लगातार हरियाणा की सच्ची कहानियों और सामाजिक मुद्दों को फिल्मी पर्दे पर लाकर नई दिशा दे रहा है।"रोहतक कब्जा" अब हरियाणवी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। जानिए कि आखिर रोहतक पर किसका कब्जा होगा, STAGE ऐप पर।