रामनवमी उत्सव में झूमे रामभक्त

रामनवमी उत्सव में झूमे रामभक्तरामनवमी उत्सव में झूमे रामभक्त
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी उत्सव
रामजन्म उत्सव के रंग में सरोबार दिखी सिंगरौली की जनता
सिंगरौली (मध्य प्रदेश) 07 अप्रैल 2025 ।
सिंगरौली शहर में "रामनवमी" का त्योहार
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , जिसमें भिन्न- भिन्न अखाड़े से ध्वजा का प्रदर्शन बड़े ही सुन्दर तरीके से किया गया । रामजन्म के उत्सव में डूबे सिंगरौली के लोग। जगह जगह प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की झांकियां निकली जो पूरे सिंगरौली में निकाली गई और गुरुद्वारा होते हुए शिव मंदिर प्रांगण में सभी एकत्रित होके लोगों ने मनाया राम जन्मोत्सव। शिव मंदिर के पास भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें राम भजनों पर झूमते दिखे लोग। मुंबई के भजन गायक द्वारा राम भजन सुनकर सभी जनमानस का मंत्रमुग्ध हो गए । एल आई जी चौराहे पर बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने और खेल प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में सिंगरौली के लगभग सभी जन-मानस एकत्रित होकर भगवान "श्रीराम" का जयकारा बड़े ही जोरों- शोरों से लगाते हुए दिखे। जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सिंगरौली।लोगों में राम जन्म को लेकर एक अदभुत उत्साह दिखाई दिया । जगह- जगह पर कई श्रद्धालुओं ने चाय, शरबत, नाश्ते आदि का स्टाल लगा कर रामभक्तो की सेवा में तत्पर दिखे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद श्री शेखर सिंह, पूर्व विधायक रामलल्लू वैस, वर्तमान विधायक श्री रामनिवास साह जी, श्री दीना वंसल , विश्वनाथ अग्रवाल , विनय सिंह, डी० के सिन्हा ,बन्टी गर्ग , संतोष गुप्ता , बद्री नारायण बैंस , सीमाधर दूबे, रीना अग्रहरी, विष्णुप्रिया, आरती विश्वकर्मा, नीता सिन्हा, पुष्पा गुप्ता, निशा जायसवाल, पल्लवी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ० संजुला सिंह , किरण सागर , नमिता सिंह, पिंकी सिंह, सुधा सिंह, पूनम सिंह , निशा राय, शालू गर्ग, अनिता गर्ग , पूनम पाठक, नीलम सिंह , सुमन अग्रवाल, विमल कुमार सिंह आदि एवं शहर से और भी कुछ विशिष्ट गणमाण्य जन सम्मिलित थे । इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । सबसे अच्छी बात यह दिखाई दी कि यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी रामनवमी उत्सव में बढ़ कर भाग लिया।