KAITHAL NEWS-सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़

सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़
कैथल, 12 अप्रैल (न्यूज हैंड ब्यूरो)
सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत जिला पुलिस द्वारा अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 3320 रुपए नकदी बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी अनाज मंडी पुलिस के एचसी सुमित कुमार की टीम को दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली की अशोका गेट अनाज मंडी कैथल के पास एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दी गई। दबिश दौरान वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी अंबाला रोड कैथल निवासी विष्णु उर्फ विशांग को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 2110 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। दूसरे मामले में चौकी रामथली पुलिस के एएसआई सुभाष की टीम को एक गुप्त सूचना मिली की पटू चौकी खरकां पर एक व्यक्ति सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दी गई दबिश दौरान वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी खरका निवासी मलकीत को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 1210 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।