महंत से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

फिरौती मांगने के मामले में चौकी संगतपुरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महंत से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

कैथल, 14 अप्रैल (न्यूज हैंड ब्यूरो ) फिरौती मांगने के मामले में चौकी संगतपुरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महंत की शिकायत अनुसार वह गांव बाबा लदाना स्थित डेरा में 2011 से मंहन्त हैं। पट्टी अफगान कैथल निवासी बलविन्द्र उर्फ काला का पिछले करीब 2 महीने से उसके पास आना जाना था। हाल ही में 15 दिन पहले एक विवादित जमीन का फैसला डेरे के पक्ष में आया था। जिसके कुछ दिनो बाद उसके पास बलविन्द्र उर्फ काला का 2 लाख की फिरौती के लिए फोन आया और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे उसने आरोपी को 10 हजार रुपये नगद व 40 हजार का चैक दे दिया। उसके बाद 12 अप्रैल को आरोपी का बकाया पैसों के लिए फिर फोन आया और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी उपासना द्वारा जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। मामले की जांच चौकी संगतपुरा पुलिस प्रभारी एएसआई विक्रम की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पट्टी अफगान कैथल निवासी बलविन्द्र उर्फ काला को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। उपरोक्त आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Related Articles
Next Story
Share it