जीरकपुर पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
सरकार व गैर सरकारी अदारों की जाली आईडीज बनाकर लोगों के साथ धोखा धड़ी
के आरोप में फर्जी काल सेंटर का पर्दाफास
21 लोगों को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
रोहित गुप्ता /जीरकपुर 6,अगस्त
पुलिस ने ऑन लाइन कंपनियों, सरकार व गैर सरकारी अदारों की जाली आईडीज बनाकर लोगों के साथ धोखा धड़ी करने के आरोप में फर्जी काल सेंटर का पर्दाफास किया है। इस दौरान पुलिस मौके से 21 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को जीरकपुर पुलिस ने कई टीमें बनाकर सोमवार अल सुबह पांच बजे कई जगहों पर एक साथ दबिश देकर अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 319(2), 318(2), 336(2), 338,336(3), 340(2), 308(2), 61(2), 66 सी, 66 डी के तहत केस दर्ज किया गया है।
छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुहम्मद नदीम कुरेशी निवासी जगमालपुरा रोड मोहल्ला इस्लामपुर वार्ड नंबर 49 सीकर राजस्थान, तौसीफ अहमद जाटू निवासी मोहल्ला खुखरान वार्ड नंबर 40 थाना कोतवाली सीकर राजस्थान, आकाश बिष्ट निवासी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी, थाना कोतवाली देहरादून, उत्तराखंड और उमर जेफरी निवासी योई.सऊदी सूडान के रूप में हुई है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ थाना जीरकपुर जसकंवल सिंह सेखों ने बताया की उनकी टीम शहर में गश्त कर रही थी। जिस दौरान उन्हें सुचना मिली उक्त व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ जिनमें महिलाएं भी शामिल है के साथ मिलकर मकान नंबर 15 फ्रेंडस एन्क्लेव जीरकपुर, फ्लैट नंबर 605 बी जैस्मीन टॉवर त्रिशला सिटी जीरकपुर, फ्लैट नंबर 402 पहली मंजिल विजय अपार्टमेंट वीआईपी रोड जीरकपुर, फ्लैट नंबर 56 सी सनशाइन एन्क्लेव जीरकपुर में बैठकर ऑनलाइन ठगी मार रहे हैं और भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी मार रहे हैं।
उन्होंने बताया की उक्त लोगों द्वारा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एक्स लाइट आदि के जरिए स्पूफ काल करके माइक्रोसॉफ्ट, एमाजोन आदि साइट्स की ऑन लाइन सर्विस देने के बहाने और फर्जी आईडीज बनाकर लोगों को डराते थे के मेकसिकों से आते हुए उन्हें इंलीगल पारसल बरामद हुआ है। जिसके बाद भोले भाले लोगों को अपना जाली युआरएल बनाकर अपने बातों में फसाकर उनके अकाउंट का एक्सेस अपने पास लेकर उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर देते थे। जिसके चलते सामने आया कि यह लोग भोले भाले लोगों के साथ ठगी मार रहे थे। जिनको गिरफ्तार कर केस दर्ज कर पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।