ZIRAKPUR NEWS-जीरकपुर नगर कौंसिल दफ्तर के अधिकारियों में तालमेल न होने के चलते परेशान हो रहे हैं स्थानीय निवासी
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 2,सितम्बर
जीरकपुर के बलटाना स्थित ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर जो बारिशों का पानी भर जाता था उसकी निकासी के लिए पाइप डाली जा रही है। जिसके लिए सड़क खोदी गई है। जिसके चलते लोगों को असुविधा हो रही है। और यह सड़क जो कि मात्र 3 महीने पहले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बनी थी उसकी खोद कर पाइप डालने का काम किया जा रहा है। जिक्र योग्य है के यह सड़क भी नगर कौंसिल द्वारा ही बनाई गई थी और यह पाइप डालने का काम भी नगर कौंसिल द्वारा ही किया जा रहा है। नगर कौंसिल के अधिकारियों में आपसी तालमेल न होने के चलते लोगों द्वारा टैक्सों के रूप में दिया गया पैसा बर्बाद किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अधिकारियों में आपसी तालमेल होता तो यह पाइप डालने का काम सड़क बनाने से पहले ही कर दिया जाता जिससे दो बार सड़क बनाने का खर्चा भी बच जाता और पाइप का काम भी हो जाता। पाइप डालने के इस काम के चलते लोगों को कई तरह की सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।श्याम के सामने शाम के वक्त यातायात बहुत ज्यादा अधिक होता है जिसके चलते सड़क की खुदाई की गई है जिसके कारण वाहनों के यहां से गुजरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते यहां पर शाम के समय लंबा जाम गया जाता है।
बॉक्स ::::
खुदाई के दौरान तोड़ दी गई है श्याम नगर को जाने वाली वाटर सप्लाई की पाइप :::
बीती रात यहां पर पाइप डालने के लिए सड़क की खुदाई की जा रही थी जिस दौरान श्याम नगर को जाने वाली वाटर सप्लाई की पाइप टूट गई जिसके चलते बीती रात से श्याम नगर निवासी पीने वाले पानी को तरस रहे हैं उनका कहना है कि कुछ लोगों ने जल आपूर्ति के लिए पानी का टैंकर भी मंगवाया था।
कोट्स :::
बीते दिनों हुई बारिश के कारण ट्रिब्यून कॉलोनी में जल भराव की समस्या हो गई थी जिसके चलते लोगों ने पानी की निकासी के लिए नगर कौंसिल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी इस जल भराव की समस्या को खत्म करने के लिए यहां पर पाइप डाले जा रहे हैं जिसका काम जल्द ही मुकम्मल करके सड़क को दोबारा से ठीक कर दिया जाएगा।
अमनदीप सिंह जेई, नगर कौंसिल जीरकपुर।
कोट्स :::
ट्रिब्यून कॉलोनी के आगे पाइप डालने का काम रात के समय ही करवाया जा रहा है क्योंकि रात के समय यहां पर ट्रैफिक नहीं होता और लोगों को परेशानी नहीं होती। पानी की निकासी वाले यह पाइप करीब 6-7 फीट गहरे डाले जा रहे हैं जिसका काम रात को मुकम्मल कर दिया जाएगा। इसके बाद यह खोदी गई सड़क के ऊपर इंटरलॉक टाइल लगाकर इसकी मरम्मत कर दी जाएगी।
अनिल जैन, समाज सेवी।