Zirakpur News -नजीटी के आदेशों के बाद कूड़ा प्रबंधन को लेकर सख्त हुआ नगर कौंसिल
एनजीटी के आदेशों के बाद कूड़ा प्रबंधन को लेकर सख्त हुआ नगर कौंसिल
नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर सफाई सेवकों को गीला और सुखा कूड़ा अलग-अलग लेकर आने के दिए निर्देश
एनजीटी के निर्देशों को लेकर सफाई कर्मियों तथा अधिकारियों की हुई मीटिंग
न्यूज हैंड ब्यूरो/रोहित गुप्ता
जीरकपुर 1,जुलाई
नगर परिषद जीरकपुर द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाले सफाई सेवकों को शहर में मौजूद कूड़ा कलेक्ट प्वाइंट और बिशनपुरा डम्पिंग ग्राउंड में कूड़ा फैकने नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार को बिशनपुरा डम्पिंग ग्राउंड और पभात ग्रिड के नजदीक बने कूड़ा कलेक्ट प्वाइंट के गेट सामने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाले सफाई सवकों ने नगर परिषद के अधिकारीयों के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सफाई सेवकों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे है। शनिवार को भी सफाई सेवकों को कूड़ा कलेक्ट प्वाइंट में अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया था। जिसके बाद सफाई सेवकों ने कूड़ा कलेक्ट प्वाइंट के गेट के पास ही कूड़े का ढेर लगा दिया था। रोष प्रदर्शन कर रहे सफाई सेवकों के अनुसार वे कूड़ा अलग अलग करके ला रहे है लेकिन फिर भी उन्हें कूड़ा फैकने नहीं दिया जा रहा है। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाले सफाई सेवक एनजीटी की हिदायतों की अनदेखी कर रहे है और गिला-सूखा कूड़ा एक साथ मिक्स करके ला रहे है।
बॉक्स
एनजीटी के आदेशों के बाद कूड़ा प्रबंधन को लेकर सख्त हुआ नगर परिषद :::
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की आदेश और पंजाब सरकार के निर्देश के बाद नगर परिषद जीरकपुर कूड़ा प्रबंधन को लेकर सख्त हो गया है और घर घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई सेवकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग कर डम्पिंग ग्राउंड पर लाने को कहा जा रहा है। रोष प्रदर्शन के बाद सोमवार शाम को नगर परिषद के अधिकारयों ने सफाई सेवकों के साथ मीटिंग कर सख्त शब्दों में कहा कि कूड़ा अलग अलग करके लाने वाले को ही कूड़ा कलेक्ट प्वाइंट के अंदर एंट्री दी जाएगी। नगर परिषद के सेनेटरी ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि एनजीटी ने कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी की हुई है, गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सख्ती की गई है। घर घर से कूड़ा उठाने वाले सफाई सेवक बार बार हिदायत देने के बावजूद कूड़ा मिक्स करके ला रहे है। एनजीटी की हिदायत पर पंजाब सरकार द्वारा नियुक्त की गई टीमों द्वारा हफ्ते में दो बार शहर के डम्पिंग ग्राउंड का दौरा किया जा रहा है।
कोट्स ::::
एनजीटी ने कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सख्ती की गई है। घर घर से कूड़ा उठाने वाले सफाई सेवक बार बार हिदायत देने के बावजूद कूड़ा मिक्स करके ला रहे है। मिक्स कूड़े को किसी भी सूरत में डम्पिंग ग्राउंड में नहीं जाने दिया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर नगर परिषद दफ्तर में डोर-टू-डोर सफाई सेवकों के साथ एक मीटिंग की गई थी। जिसमे उन्हें कूड़ा अलग अलग लाने को कहा गया है अगर कोई कूड़ा अलग अलग नहीं दे रहा तो उसकी जानकारी मांगी गई है। जो लोग कूड़ा मिक्स करके सफाई सेवकों को दे रहे है उनके चालान किये जाएंगे। मीटिंग में डोर-टू-डोर सफाई सेवको ने कूड़ा अलग अलग करके लाने पर सहमति दी है। इसके अलावा उन्होंने नए कूड़ा कलेक्ट प्वाइंट बनाने की मांग की है साथ ही इन प्वाइंट पर मेन पावर बढ़ाने के लिए कहा है। शहर में जल्द ही 10 नए कूड़ा कलेक्ट प्वाइंट बना दिए जाएंगे और जो भी कमी रहती है उसे दूर कर दिया जाएगा।
रंजीत कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर परिषद जीरकपुर।
कोट्स ::::::
हमें जैसे की कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं के जिला तथा सूखा पूरा अलग-अलग करके डंपिंग ग्राउंड में लाया जाए जिस संबंधी उन्होंने कहा कि जो भी सोसाइटी से गिला तथा सूखा कूड़ा नहीं देंगे तो उन संबंधी हमें सूचित करें ताकि उन सोसाइटियों की रवा का चालान किया जाए।
अध्यक्ष, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन ट्रेड यूनियन, जीरकपुर।