PUNJAB NEWS-डेराबस्सी में नेशनल हाईवे पर खराब व्यवस्था के कारण लगा जाम
डेराबस्सी में नेशनल हाईवे पर खराब व्यवस्था के कारण लगा जाम
-फ्लाईओवर से नीचे उतरने और निचली सड़क से हाईवे पर चढ़ने वाले ट्रैफिक में हो रहा है टकराव और लग रहा जाम
- लोगों ने प्रशासन से समस्या का समाधान निकालने की मांग की
रोहित गुप्ता
डेराबस्सी 1,जुलाई
किसान संगठनों द्वारा पिछले छह माह से शम्भू बॉर्डर पर दिए जा रहे धरने के कारण डेराबस्सी शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर डेराबस्सी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था, लेकिन इसके निर्माण के दौरान एक बड़ी खामी रखी गई है । जिसके कारण यहां हर समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेराबस्सी फ्लाईओवर के नीचे यातायात को सड़क से राजमार्ग पर स्थानांतरित करने के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं की गई है। चंडीगढ़ की ओर आने वाला ट्रैफिक जब हाईवे पर चढ़ता है तो वह फ्लाईओवर से नीचे उतर रहे ट्रैफिक से टकराने की स्तिथि बनी रहती है । जिससे दुर्घटना और ट्रैफिक जाम होने का खतरा बना रहता है।
बीते पिछले कुछ दिनों में यहां कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं । इसके अलावा अंतर-यातायात बाधित होने से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
राहगीरों का आरोप है कि ट्रैफिक को सीधे फ्लाईओवर के नीचे ले जाने की बजाय हाईवे पर अलग से लाइन बनानी चाहिए ताकि नेशनल हाईवे के ट्रैफिक में कोई बाधा न आये।
इस संबंध में जब हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आने के बाद वह जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों को इसका समाधान निकालने के निर्देश देंगे।