बांग्लादेश मे हिंदू नरसंहार के खिलाफ गुरुग्राम मे जोरदार प्रदर्शन
गुस्साए अनगिनत लोग समग्र हिंदू सेवा संघ के बैनर तले एकत्र हुए
बंगलादेश के नरसंहार की निंदा की और अपना रोष जाहिर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन एस डी एम रविंद्र कुमार को सौंपा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । बांग्लादेश मे चल रहे हिंदू नरसंहार और ज्यादतियों के खिलाफ गुरुग्राम मे आज गुस्साए लोगो ने समग्र हिंदू सेवा संघ के बैनर तले एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को मांग पत्र देकर बांग्लादेश की अमानवीय और नृशंश घटनाओ का मुहतोड़ कड़ा जवाब देने की अपील की है।
समग्र हिंदू सेवा संघ के आहवान पर आज गुरुग्राम महानगर के अनुमानित 500 से ज्यादा विभिन्न संगठनो और सच्चे राष्टृ भक्त पुराने सिविल होस्पिटल की पार्किंग एरिया मे एकत्र हुए। जहा वक्ताओ ने कड़ी भाषा मे बंगलादेश के नरसंहार की निंदा की और अपना रोष जाहिर किया। किसी भी अनहोनी घटना की आशंका और समाज के गुस्से को ध्यान मे रखते हुए बड़ी संख्या मे गुप्तचर विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी भीड़ मे शामिल रहे। बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस सदर बाजार , पुलिस कमिश्नर भवन के आगे से होते हुए मिनी सचिवालय पहुँचा। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम रविंद्र कुमार को सौंपा।
समग्र हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक, प्रदेश महामंत्री राजीव मित्तल, सेवा संघ के संरक्षक पूर्व जस्टिस अनिल कुमार बिमल, संरक्षक कन्हैयालाल आर्य, संरक्षक नाथू सिंह सरपंच, संरक्षक महावीर भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण भारद्वाज दौलताबाद, शहर कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, प्रदेश व्यवस्था प्रमुख चेतन शर्मा, पूर्व कुलपति और शिक्षाविद् डॉ अशोक दिवाकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संचालक जगदीश ग्रोवर, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अजीत यादव, जिला मंत्री यशवंत शेखावत, मेवात मित्र मंडल संरक्षक हरीश निझावन, आर्य समाज के पुरोधा पदम आर्य, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज, भाजपा के सम्मानित नेता हर्षवर्धन, राम अवतार शर्मा, शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश शर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लवानिया, हरि गोयल तलवाडिया, सतपाल राघव खांडसा, अवनीश राघव, प्रदेश महिला प्रमुख रेनू गुप्ता, सह प्रमुख अल्पना त्यागी, प्रदेश संपर्क प्रमुख मीनाक्षी सक्सेना, नलिनि अग्रवाल ,मंजू गुप्ता , प्रसिद्ध समाजसेवी योगिता कटारिया , अन्नू यादव दीपक जानघु दौलताबाद, राजेश पटेल, प्रदीप गौतम, ललित क्रांतिकारी, प्रदीप धनकोट, राजवीर नंबरदार , लक्ष्मी नारायण डागर , रवि गांधी, शिव बडोनी, मनोज गुप्ता महेंद्र मदीना नरेश कौशिक, गुलशन क्षेत्रपाल ,श्रीचंद गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।