डेराबस्सी के गुरुद्वारा में कैंप दौरान 100 मरीजों का मुफ्त डेंटल चेकअप

Update: 2024-09-03 00:26 GMT


रोहित गुप्ता

डेराबस्सी 2, सितम्बर

लायंस क्लब डेराबस्सी ने सोमवार को गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब कमेटी के साथ मिलकर आदर्श नगर में गुरुद्वारा साहिब में डेंटल चेकअप कैम्प लगाया । इस कैम्प में सुखमनी डेंटल कॉलेज के डॉक्टर्स ने आये हुए लोगों का चेकअप किया। इस मौके पर 100 से ज़्यादा लोगो का डेंटल चेकअप किया गया। इस अवसर पर सीनियर डॉ शेफ़ी ने बताया कि हर व्यक्ति को हर रोज़ सवेरे और रात को खाना के बाद अच्छे से ब्रश करना चाहिए। लोगों को 40 साल की उम्र के बाद समय समय पर दांतों की देखभाल करनी चाहिए ताकि कोई भी प्रॉब्लम का टाइम से हल हो सके। इस मौके डॉ अनिशा, डॉ दीक्षा आदि उपस्थित थे। लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने बताया कि बलकार सिंह, बरखा राम, उपेश बंसल, अमरीश भल्ला, प्रेम सिंह भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News