मजदूर परिवारों की झोपड़ियों में लगी आग

By :  Newshand
Update: 2024-11-22 22:38 GMT

मजदूर परिवारों की झोपड़ियों में लगी आग

लाखों का नुकसान

रोहित गुप्ता

डेराबस्सी 22,नवम्बर

डेराबस्सी रामगढ़ रोड पर ककराली गांव में क्रैशर पर काम करने वाले मजदूर परिवारों की झोपड़ियों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। बचाव यह रहा कि झोपड़ियों से सामान निकालते समय एक मजदूर आग से जलने से बच गया। झोपड़ियों में आग लगने से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, मोटरसाइकिल और सर्दी के कपड़े समेत घर का सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, गांव फरीदपुर जिला बरौली उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवासी मजदूर ककराली गांव में पैलेस के पीछे 8-9 झोपड़ियों में रह रहे हैं। गुरुवार शाम करीब चार बजे अचानक इलेक्ट्रिक शॉक सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते तीन झुग्गियों में फैल गई। आग बुझाने के लिए डेराबस्सी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को अन्य झुग्गियों में फैलने से रोका।

पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में रहता था। जब आग लगी तो वह काम पर था, उसकी पत्नी के सोने के कुंडल, दो चांदी के कंगन, चेन , ठंड के सारे कपड़े, करीब 20 हजार नकद और झोपड़ी में रखा सारा खाने-पीने का सामान जलकर नष्ट हो गया। ऐसे ही मोरपाल और सोनू की झोपड़ी में भी पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया। तीन परिवारों के 9 सदस्य बेघर हो गए, जो प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News