डेराबस्सी एएसपी ने अवैध खनन कर रहे तीन टिप्परों को काबू

By :  Newshand
Update: 2024-07-04 01:30 GMT

एएसपी डेराबस्सी ने अवैध खनन कर रहे तीन टिप्परों को काबू

- चालक टिप्पर छोड़कर हुऐ फरार , पुलिस ने रात को ही टायरों की हवा निकाली बीती रात की गयी जाँच

न्यूज हैंड ब्यूरो/रोहित गुप्ता


डेराबस्सी 3,जुलाई

डेराबस्सी इलाके में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है ।इस काम में लगे टिप्पर जहां लोगों की जान ले रहे हैं । वहीं सरकार को भी रोजाना लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं। ओवरलोड दौड़ रहे इन टिप्परों ने क्षेत्र की सड़कों की हालत खराब कर दी है। कुछ दिन पहले खनन माफिया ने

कैंटरों को छोटे टिप्पर में तब्दील कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने घग्गर नदी के रास्ते पर लगे लोहे के ओवरहेड को तोड़ दिया। जिसके बाद उनके द्वारा रात में अवैध खनन किया जा रहा था । जिसके चलते एएसपी डेराबस्सी वैभव चौधरी ने बीती रात मुबारकपुर से त्रिवेदी कैंप जाने वाली सड़क पर ग्रेवर से भरे तीन टिप्परों को रोका और जांच शुरू कर दी। इस बीच दो टिप्पर चालक मौके पर ही टिप्पर छोड़कर भाग गये ।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे टिप्परों के टायरों की हवा निकाल दी । ताकि पुलिस के जाने के बाद चालक टिप्परों को लेकर भाग न सकें। इस दौरान दो टिप्परों की नंबर प्लेटें भी गायब थीं। एक टिप्पर चालक ने नंबर प्लेट उतारकर गाड़ी के अंदर शीशे के पास रखी हुई थी । पुलिस पार्टी ने सुबह टिप्पर को मुबारिकपुर चौकी पर लाकर खड़ा कर दिया।

एएसपी वैभव चौधरी के मुताबिक उन्होंने टिप्परों को रोककर कागजात जांचने का प्रयास किया। इससे पहले टिप्पर चालक पुलिस को देखकर टिप्पर छोड़कर भाग गया। उन्होंने कहा है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया

जायेगा ।

मुबारकपुर चौकी प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि उचित कार्रवाई कर टिप्पर को जब्त कर थाने में बंद कर दिया गया है।

बॉक्स के लिए

- पुलिस चौकी पहुंचते पहुंचते नंबर प्लेट को भी उसकी जगह पर लगा दिया गया ।

-

एएसपी वैभव चौधरी ने बीती रात तीन टिप्परों में से एक को रोका तो आगे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। उक्त टिपर की नंबर प्लेट टिपर के अंदर शीशे पर पड़ी हुई थी। रात में पत्रकारों द्वारा ली गई फोटो में यह साफ नजर आ रहा है । आज जब टिप्पर मुबारिकपुर चौकी में पुलिस की हिरासत में था तो टिप्पर का नंबर प्लेट शीशे से गायब था जो कि टिप्पर के सामने अपनी जगह पर लगा मिला, जो आज की फोटो में साफ दिखाई दे रहा है। यह कैसे हुआ यह तो टिप्पर चालक या पुलिस पार्टी ही बता सकती है । 

Tags:    

Similar News