11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स पर हमला गंभीर रुप से जख्मी

By :  Newshand
Update: 2025-01-18 15:26 GMT

 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स पर हमला गंभीर रुप से जख्मी

रोहित गुप्ता

डेराबस्सी 18,जनवरी

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, डेराबस्सी में पुरानी रंजिश के चलते 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के हमले में एक स्टूडेंट गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसके गाल पर लोहे का पंच लगने से गहरा घाव आया है। उसे डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेराबस्सी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।


 



जानकारी मुताबिक 17 वर्षीय सन्नी पुत्र लेट लाल बाबू अपने मामा लाडी के यहां सैदपुरा में रह रहा है जो 11वीं वोकेशनल का स्टूडेंट है। सन्नी ने बताया कि उसे वीरवार को छुट्‌टी के बाद 11वीं आर्ट्स के एक स्टूडेंट के बड़े भाई ने थप्पड़ मारे थे। अगले उसी स्टूडेंट ने चार पांच साथियों के साथ स्कूल में आधी छुट्‌टी के दौरान उसपर हमला कर दिया। हमलावर अपने साथ हाथ में पहनने वाला लोहे का नुकीला पंच लाए थे। सभी ने मिलकर उसे पीटा। उसकी गर्दन, पीठ व सिर पर घाव आए हैं जबकि एक पंच उसकी आंख के नीचे मुंह पर लगा। वह लहुलुहान हो गया और स्कूल प्रबंधकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। उसके घाव पर आठ टांके लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने उसके बयान कराकर स्कूल में खतरनाक हथियार रखकर घूमने और हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है। एफआईआर दर्ज करने से पहले सभी स्टूडेंट्स को उनके मां–बाप के साथ रविवार को बुलाया गया है। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News