लालड़ू में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया
आरपी होमगार्ड के मुलाजिम ने किया रेप
रोहित गुप्ता
लालड़ू 18,अगस्त
स्थानीय थाना क्षेत्र के तहत एक गांव में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसका खुलासा 8 महीने बाद हुआ है। पुलिस ने आरोपी 34 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र लेट तरसेम सिंह है जो जीआरपी होमगार्ड में तैनात है, पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। रविवार को डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकारी मुताबिक बच्ची को परमजीत ने अपने ही घर में हैवानियत का शिकार बनाया। दिसंबर 2023 में इस कांड के बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन फैल गई जिसका ट्रीटमेंट उसके माता-पिता अलग-अलग प्राइवेट डॉक्टर से करते रहे परंतु आराम नहीं आया। पुलिस के तफ्तीश अफसर एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया की 16 जुलाई को बच्ची का जीएमसीएच चंडीगढ़ से इलाज शुरू कराया गया। इस दौरान अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने मामले की गहनता से जांच की। बच्ची को बहला फुसलाकर पूछताछ की गई तो डॉक्टर और मां के सामने बच्ची ने हैवानियत का खुलासा किया। इस कांड में जीआरपी होमगार्ड के परमजीत सिंह का नाम सामने आया। परमजीत सिंह एक टांग से अपाहिज है जिसे उसके स्वर्गीय पिता के स्थान पर जीआरपी होमगार्ड में नौकरी मिली थी। उसकी शादी भी हुई थी परंतु पत्नी बाद में उसे छोड़कर चली गई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट और आईपीसी 376 ए और बी के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार भी कर लिया। रिश्ते में वह मासूम पीड़िता का भाई लगता है। जसविंदर सिंह ने बताया कि इन्फेक्शन पीड़ित लड़की अभी भी जीएमसीएच चंडीगढ़ में भर्ती है।