जींद में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने आई सांसद कुमारी शैलजा

By :  Newshand
Update: 2025-07-04 14:40 GMT


जींद /न्यूज हैंड ब्यूरो

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उसकी निगरानी भी करें, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करें और उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी बैठक में क्षेत्र अनुसार योजनाओं के लाभार्थियों की सूची व विकास कार्यों संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सांसद कुमारी शैलजा आज डीआरडीए हॉल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)(District Development Coordination and Monitoring Committee) की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस मौके पर सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार के सांसद जयप्रकाश ने बैठक में भाग लिया।

सांसद द्वारा सम्बन्धित एजेंडों की एक एक कर बिन्दूवार चर्चा की और अधिकारियों को तय समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करवाएं। लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से पेयजल व स्वच्छता दोनों ही बेहद जरूरी हैं। इसलिए इस दिशा में प्रमुखता से काम किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन कार्योें में उनकी ओर से कोई सहयोग की जरूरत है, तो अवगत करवाएं ताकि पत्र व्यवहार कर उसका समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सके।


 



उन्होंने अधिकारियों को नेशनल हाईवे की गुणवत्ता और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही हाईवे पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टोल प्लाजा पर इमरजेंसी लेन को चिह्नित करने का भी सुझाव दिया गया, जिससे एम्बुलेंस को निर्बाध रास्ता मिल सके। सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत निर्देश दिए कि गांवों में पाइप लाइन बिछाने के बाद गलियों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को असुविधा न हो। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्कूली बच्चों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया जाए। पानी निकासी और कचरा प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिप अनिल दून, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जगदीश चंद्र, होशियार सिंह, पुलकित मल्होत्रा, डीएमसी सुरेन्द्र कुमार, राजकुमार गोयल, मयंक गर्ग, लाजवंती ढिल्लो व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News